कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटीं भारतीय डॉक्टर ने कहा- अस्पताल के बाहर ट्रक खड़े रहते हैं, शव सीधे कब्रिस्तान ले जा रहे
संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख तक पहुंचने पर अमेरिका खौफजदा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी ताे देश में 22 लाख तक मौतें हो सकती हैं। यह आंकड़ा हम 1 लाख पर राेक लें तो समझें कि हमने अच्छा काम किया है। ट्रम्प ने साेशल डिस्टेंसिंग 30 अप्रैल तक बढ़ाते हुए भरोसा दिलाया…